Home मनोरंजन Film King: शाहरुख सुहाना की फिल्म में विलेन बनेंगे अभिषेक बच्चन, बिग...

Film King: शाहरुख सुहाना की फिल्म में विलेन बनेंगे अभिषेक बच्चन, बिग बी ने किया कंफर्म

film-king

Film King: शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म के जरिए पहली बार बाप-बेटी के जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। वहीं इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में दिखाई देंगे।

बिग बी ने पोस्ट कर दी जानकारी  

दरअसल, मंगलवार को बिग बी ने एक्स पर एक ट्वीट किया और अभिषेक के एक फैन क्लब के ट्वीट को कोट किया। ट्वीट में अभिषेक के खलनायक के रूप में होने की बात कही गई है और बताया गया कि, एक्टर इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे, बता दें,जिसमें शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान भी हैं।

इंटरनेट यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “‘जिन्होंने अभिषेक सर को ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’, ‘रावण’ और ‘बीबी’ में देखा है, उन्हें पता होगा कि नेगेटिव रोल में वह किस लेवल का परफॉर्मेंस दे सकते हैं। उन पर कभी शक न करें।” इसके साथ ही बिग बी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ऑल द बेस्ट अभिषेक.. यही समय है!!!

बता दें,’किंग’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो गुरु और शिष्य के सफर को दिखाता है। खबरों की मानें तो, फिल्म में शाहरुख डॉन के रोल में नजर आएंगे। उनका ये रोल एक ग्रे शेड किरदार होगा। वहीं सुहाना खान किंग की शिष्या की भूमिका निभाएंगी।

ये भी पढ़ें: Adani Group Stocks: शेयर बाजार में तेजी, अदाणी ग्रुप के चमके शेयर

गौरतलब है कि, इससे पहले अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और’कभी अलविदा ना कहना’में साथ देखा गया है। बता दें,सिद्धार्थ आनंद की प्रोड्यूस की हुई इस फिल्म को ‘सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं और इसे बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। यह 2025 में स्क्रीन पर आ सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version