प्रदेश हरियाणा राजनीति

बीजेपी नेताओं को घरों में नहीं घुसने देंगे लोग, अभय चौटाला ने क्यों कही ये बात

abhay chuatala

भिवानी: इनेलो नेता अभय चौटाला का कहना है कि भाजपा हरियाणा में किसी को सीएम बना दे, लेकिन कृषि कानून रद्द होने तक लोग भाजपा नेताओं को घरों में नहीं घुसने देंगे। साथ ही कहा कि सत्ताधारियों ने ओपी चौटाला को जो दस साल परेशान किया, लोग उसका भी बदला लेंगे और इसके प्रतिरोध में प्रदेश में बड़ा बदलाव लाएँगे। अभय चौटाला भिवानी के भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के गाँव तालु में आयोजित अपने सम्मान समारोह में पहुँचे थे। इस अवसर पर जाटू खाप-84 एवं ग्रामीण युवाओं ने उनका फूल माला व पगड़ी पहना कर सम्मान किया ।

मीडिया सें रूबरू हुये अभय सिंह चौटाला ने सबसे पहले पूर्व सीएम व अपने पिता ओपी चौटाला की रिहाई पर बोलते हुए कहा कि सत्ताधारियों ने चौटाला को दस साल परेशान किया, लेकिन अब लोग उस परेशानी का बदला लेंगे और प्रदेश में बड़ा राजनीतिक बदलाव लायेंगे। साथ ही जासूसी मामले पर कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक ही थाली के चट्टेबट्टे हैं। पहले भाजपा वाले कांग्रेस पर और अब कांग्रेस वाले भाजपा पर जासूसी का आरोप लगा रहे हैं।

कृषि कानूनों के विरोध में विधायक पद से त्यागपत्र देने वाले अभय चौटाला ने आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार समय लगा सकती है और किसानों को परेशान कर सकती है, लेकिन अंत में सरकार नाक रगड़ेगी और किसान ये कानून रद्द करा व एमएसपी का कानून लागू करवाकर ही घर लोटेंगे। हरियाणा में सीएम बदले जाने की चर्चाओं पर अभय ने कहा कि भाजपा किसी को सीएम बना दे, लेकिन कृषि कानून रद होने तक लोग भाजपा नेताओं को घरों में नहीं घुसने देंगे।

यह भी पढ़ेंः-सीएम नीतीश ने केंद्र से की जातीय जनगणना कराने की अपील, बोले-इससे गरीबों को मिलेगा लाभ

पूर्व सीएम ओपी चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद इनेलो पार्टी में नई उर्जा आई है। ओपी चौटाला व अभय चौटाला निरंतर नए जोश के साथ पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। अब देखना होगा कि ये जोश और विपक्ष पर हमलावर तेवर इनेलो को चुनाव में कितना फायदा दिला पाते हैं।