Home दिल्ली इंडी गठबंधन को बड़ा झटका, दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी...

इंडी गठबंधन को बड़ा झटका, दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाला का ऐलान

arvind-kejriwal-cbi

Lok Sabha Elections 2024: ‘इंडिया’ गठबंधन में दरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां नीतीश कुमार के पाला बदलते ही गठबंधन को झटका लगा, वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी के सख्त रवैये और कांग्रेस के प्रति नाराजगी ने बता दिया कि अब इस गठबंधन का कुछ नहीं हो सकता। गठबंधन खत्म होने की बची हुई कसर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बयान देकर पूरी कर दी।

अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी पंजाब में लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने यह भी साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी पंजाब की सभी लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अकेले ही अपनी ताकत दिखाएगी। अब केजरीवाल ने कहा है कि पार्टी राजधानी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि केजरीवाल अब कांग्रेस के साथ भारतीय गठबंधन में रहने के मूड में नहीं हैं।

पंजाब में भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’!

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सात लोकसभा सीटें देने के मूड में है। ऐसे में लगता है कि ममता बनर्जी की तरह अरविंद केजरीवाल भी अब इंडी गठबंधन में रहने के मूड में नहीं हैं। पंजाब के खन्ना में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने सात की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। अब आपको पंजाब की 13 सीटों पर भी भगवंत मान का हाथ मजबूत करना है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का सफाया होना तय: PM Modi

कांग्रेस के लिए बढ़ी मुसीबत

केजरीवाल की इन घोषणाओं के बाद यह साफ हो गया है कि वह इंडी गठबंधन को धीरे-धीरे झटका देने के मूड में हैं। हालांकि अभी तक इंडी गठबंधन में शामिल बाकी पार्टियों में से किसी ने भी अलग से चुनाव लड़ने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जिस तरह के दावे इस गठबंधन की पार्टियां कर रही हैं और दूसरी तरफ सीटों का बंटवारा नहीं होने की बात सामने आ रही है। इस बात से साफ है कि अब ये सब ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है।

हालांकि, गठबंधन में शामिल सभी दल कहते रहे हैं कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा सकारात्मक मोड़ पर है। केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के लोगों से यहां की 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि AAP इन सभी 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। अब आप संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली की सीटों पर दावा ठोककर इंडी गठबंधन के सभी दलों और खासकर कांग्रेस के लिए मुसीबत बढ़ा दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version