प्रदेश Featured दिल्ली राजनीति

एक फोन पर घर-घर मदद पहुंचाने वाले आप विधायक दिलीप पांडेय कोरोना संक्रमित, पत्नी भी..

8b2f074a5612ffe750557b28bb0c9df1b5a2105506a132a1fda4c8c18c189aa5_1

नई दिल्ली: कोरोना के दौरान लोगों की बढ़चढ़कर मदद करने वाले आम आदमी पार्टी के तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडेय और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। दिलीप पांडेय दिल्ली में उन नेताओं में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हुए लोगों की घर तक मदद पहुंचा रहे हैं। लेकिन अब उनके खुद कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण मदद का ये सिलसिला थोड़ी देर के लिए थम सा गया है।

आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विकास योगी ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा कि ‘ सूचना- अब तक इस आपातकाल की घड़ी में सबसे आगे दूसरों की मदद के लिए खड़े होने वाले दिलीप पांडेय भईया अपने परिवार सहित पॉजिटिव हो गए है। भाभी जी की तबीयत ज्यादा खराब है। आपकी कॉल का शायद जवाब न दे पाए। अपना ध्यान रखिये।’

दिलीप पांडेय ने इस कोरोना काल में लोगों को की एक फोन पर मदद की है। पार्टी लाइन को किनारे रखकर उन्होंने सभी की बराबर सहायता की। जिसके कारण उनकी चारों ओर तारीफ भी हुई।

यह भी पढ़ेंः-प्रासंगिक हैं भगवान महावीर के अमृत वचन

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जारी किए गए आये आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घण्टे के अंदर 357 लोगों की मौत हो गई है। जबकि शुक्रवार को इस वायरस से 348 लोगों की जान गई थी। वहीं बीते 24 घंटे में इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या 24,103 रही और संक्रमण दर में 32.27 प्रतिशत रहा। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 93080 है।