Home टॉप न्यूज़ AAP Maha Rally: एक चौथी पास अहंकारी राजा ने देश का बेड़ा...

AAP Maha Rally: एक चौथी पास अहंकारी राजा ने देश का बेड़ा किया गर्क, रामलीला मैदान में बरसे केजरीवाल

dehli-aap-maha-rally-kejriwal

AAP Maha Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की ‘महा रैली’ को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को कदम-कदम पर विफल रहने वाला ‘तानाशाह’ करार दिया। इतना ही नहीं केजरीवाल ने केंद्र के अध्यादेश को ‘हिटलरशाही’ करार दिया। इस दौरान केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।

पीएम मोदी को बताया अंहकारी राजा

केजरीवाल ने पीएम मोदी को चौथी कक्षा तक पढ़ा राजा बताया और दिल्ली के सात सांसदों को भाजपा का गुलाम बताया। उन्होंने उन पर दिल्ली में विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, 12 साल बाद हम रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए हैं। पिछली बार हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए इकट्ठा हुए थे, इस बार हम एक अहंकारी तानाशाह, अत्याचारी के खिलाफ लड़ने के लिए जुटे हैं, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इकट्ठा हुए हैं।

ये भी पढ़ें..Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, सरकार ने VAT में किया इजाफा

केजरीवाल ने सुनाई कहानी

दिल्ली में महारैली (AAP Maha Rally) को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा कि वो खुद कोई काम नहीं करते हैं और न ही करने देते हैं। उन्होंने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि एक पुराने देश में दोस्तबाज राजा था, जो बहुत अच्छे से दोस्ती निभाता था।

केजरीवाल ने कहा कि एक चौथी पास राजा था जिसने एमए (MA) की फर्जी डिग्री ले रखी थी। वह धीरे-धीरे अहंकारी होता गया। वह किसी के कहने पर किसानों के लिए कानून लेकर आया। जिससे 750 किसानों दम तोड़ दिया, फिर उसे एक साल बाद अपने सभी कानूनों को वापस लेना पड़ा। वह लोगों के कहने से नोटबंदी कर देता था। राजा अपने दोस्तों का बहुत ख्याल रखता था। एक महामारी आई तो थाली और चम्मच बजवा दीं।

सिसोदिया को लेकर भी पीएम पर साथा निशाना

केजरीवाल ने कहा, उन्होंने (पीएम ने) मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। हमारे पास एक मनीष सिसोदिया नहीं है, हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया हैं, हमारे पास एक सत्येंद्र जैन नहीं है, हमारे पास 100 सत्येंद्र जैन हैं। एक को जेल में डालोगे तो दूसरा काम आएगा लेकिन दिल्ली में विकास के काम नहीं रुकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version