Home दिल्ली आप का दावा मोहल्ला क्लीनिक से खुश हैं दिल्ली के लोग, दुनिया...

आप का दावा मोहल्ला क्लीनिक से खुश हैं दिल्ली के लोग, दुनिया भर के लोग देखना चाहते हैं मॉडल

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) का दावा है कि दिल्ली की जनता मोहल्ला क्लीनिक की सुविधाओं से लाभान्वित हो रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) शालीन मित्रा ने शनिवार को बातचीत करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में 520 मोहल्ला क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं।

यहां प्रति क्लीनिक लगभग 120 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मित्रा ने कहा कि राज्य के 20 स्कूलों में भी क्लीनिक की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मित्रा ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक की चर्चा आज पूरी दुनिया में हैं। देश-विदेश के लोग इस मॉडल को देखने आ रहे हैं। आने वाले दिनों में पंजाब में भी इस मॉडल को शुरु किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-पीएम इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भी अलापा…

बीते दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली पहुंचकर मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली के स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस मॉडल की तारीफ की थी। मित्रा ने कहा कि दूसरे राज्य भी दिल्ली के विकास मॉडल को अपने राज्यों में लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक को लेकर दिल्ली सरकार ने एक सर्वे कराया था। जिससे पता चला है कि 93 फीसदी लोग मोहल्ला क्लीनिक की सुविधाओं से संतुष्ट हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version