Mumbai : बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में अपनी बहन निखत और उनके पति संतोष के घर पहुंचे और गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा की आरती करते दिखाई दिए। बता दें, खान परिवार ने एक साथ सालभर के इस खास गणपति महोत्सव में शामिल होकर बप्पा की आरती की। वहीं पूरा परिवार साथ था तो खुशी में और चार चांद लग गए, इस मौके पर आमिर ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने, रस्मों में हिस्सा लिया और अपने अपनों के साथ समय बिताया।
ये भी पढ़ें: थलपति विजय की फिल्म ‘गोट’ मचाया धमाल, किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार
‘सितारे जमीन पर’ की तैयारी में जुटे आमिर
वर्क फ्रंट पर बात करें तो आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी दिखाई देंगी। बता दें, आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत वो प्रोड्यूसर का रोल भी निभा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, इसमें आमिर खान (Aamir Khan) के डेडीकेशन और पैशन को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा।