Featured दिल्ली टॉप न्यूज़ राजनीति

सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर मचा सियासी घमासान, भाजपा का तंज- मसाज पार्टी बन गई 'AAP'

satyendra-jain-bjp

नई दिल्लीः आम आमदी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो को लेकर सियासी घमासान शुरु हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा और आप ने एक-दूसरे पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक बनाया है. बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव और एमसीडी चुनाव हार रही है, इसीलिए मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। वहीं बीजेपी ने कानून के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने ‘काशी-तमिल संगमम’ को बताया ‘अद्वितीय’, विश्वेश्वर-रामेश्वर के संबंधों का किया जिक्र

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। जिस तरह से केजरीवाल ने अपने मंत्रियों को जेल के अंदर मसाज करा रहे हैं और जेल के अंदर वसूली कर रहे हैं वह बताता है कि केजरीवाल अब अपने ही पुराने वायदों को भूल चुके हैं। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करने की शपथ लेने वाले आज कानून को तार तार कर रहे हैं। केजरीवाल और उनके मंत्री खुद को कानून से ऊपर समझते हैं और उसका ताजा उदाहरण जेल के अंदर से वायरल हो रहा वीडियो है।

आम आदमी पार्टी बनी मसाज पार्टी

भाटिया ने प्रश्न करते हुए पूछा कि आम आदमी बनने वाले आखिर जेल के अंदर वीवीआईपी कैसे बन गए। आम आदमी पार्टी आज मसाज पार्टी बन गई है। आज तक अपने मसाज मंत्री को बर्खास्त न करने की आखिर कौन सी मजबूरी है। एक कैदी और आरोपित को कौन सा जेल मसाज देता है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर कोई भेदभाव नहीं होता इसलिए जेल में कैदी की एक ड्रेस होती है लेकिन सतेंद्र जैन टीशर्ट में क्यों है? तिहाड़ जेल के अंदर चार चार लोग अंदर आते और साक्ष्यों को खत्म करने का काम किया जा रहा है जो सिर्फ केजरीवाल के इशारे पर हो रहा है।

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1593814945472614400?s=20&t=7Ian3uXawP78dmUvVf5G_g

वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के फंड मैनेजर सतेंद्र जैन पिछले पांच महीनों से जेल के अंदर बंद है लेकिन जो सुविधा केजरीवाल द्वारा जनता को देना चाहिए वह अपने मैनेजर को जेल के अंदर उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम इंसान की बात करने वाले केजरीवाल आज भ्रष्टाचार में लिप्त अपने खासमखास को जेल में सुविधा इसलिए भी दे रहे हैं ताकि उनकी काली करतूतें कही सत्येन्द्र जैन किसी और को ना बता दें। जेल के अंदर फोन पर बात, पार्टी करना, मसाज करवाना, गवाहों में मिलने की खुली छूट के साथ कई सारी सुविधाएं जेल के अंदर दिलाई जा रही है।

गुप्ता ने कहा कि सरकार अपनी है इसलिए सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग करना केजरीवाल और उनके मंत्री के लिए यह बहुत बड़ी बात नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ओर जैन जेल के अंदर से ही केजरीवाल के मनी मैनेजर बने हुए हैं और दूसरी ओर भ्रष्टाचार के कामों को फोन पर से अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल सुप्रीडेंट को बर्खास्त करना दिल्लीवालों के आंखों में धूल झोंकने के बराबर है। वसूली कंपनी पर किसी का ध्यान ना जाए इसके लिए केजरीवाल सरकार की ओर से यह पूरी स्क्रिप्ट लिखी गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आज उपराज्यपाल को पत्र लिख कर तिहाड़ जेल की व्यवस्था की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ ही सतेंद्र जैन के जेल कक्ष पर 24 घंटे निगरानी के आदेश की मांग की है।

भाजपा पर भड़के मनीष सिसोदिया

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 6 महीने से सत्येंद्र जैन को जेल में कैद करके रखा हुआ है। बीमारी के इलाज के सीसीटीवी फुटेज से उनकी बीमारी का मजाक बनाया जा रहा है. बीजेपी के अलावा ऐसा कोई दूसरी पार्टी नहीं करेगी। प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी सभी बीमार हो सकते हैं। सत्येंद्र जैन को जेल में गिरने से चोट लगी। उनके दो ऑपरेशन हो चुके हैं। डॉक्टर ने लिखा है कि उन्हें रेगुलर फिजियोथेरिपी की जरूरत है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी वालों में इंसानियत नहीं बची है। कभी कोर्ट बदलते हैं तो कभी वकील बदलते हैं। किसी भी जेल के वीडियो को उठा लीजिए, वहां किसी न किसी मरीज की फिजियोथेरेपी चल रही होगी। कोर्ट ने वीडियो नहीं जारी करने के निर्देश दिए थे, उसका उल्लंघन किया गया है।

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज प्रेस वार्ता में जेल के अंदर बंद अरविंद केजरीवाल के मंत्री सतेंद्र जैन द्वारा जेल के अंदर मसाज कराते हुए एक वीडियो को सबके सामने पेश किया। जिसेक बाद से दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)