Lucknow News : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को लखनऊ में पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक की। इस बैठक में 8 प्रांतों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ प्रमुख और सभी जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के बाद संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में पार्टी की आगामी योजनाओं का ऐलान किया और योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों पर जोरदार हमला बोला।
23 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन, 14 सितंबर को विशाल रैली
सांसद संजय सिंह ने बताया कि, 23 मार्च 2025 को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि और डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आम आदमी पार्टी का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, 14 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश में एक बड़ी रैली का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा सरकार द्वारा “संविधान और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को कमजोर करने” के प्रयासों का विरोध किया जाएगा। वहीं संजय सिंह ने कहा, “हम नफ़रत की राजनीति के खिलाफ मुखर होंगे और जनता के असली मुद्दों को उठाएंगे।”
योगी के ‘उर्दू विरोधी’ बयान पर व्यंग्य
संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उर्दू भाषा के प्रति “दोगले रवैये” का आरोप लगाते हुए कहा, “योगी जी ने अपने हालिया 4 मिनट 20 सेकंड के भाषण में ‘तबके’, ‘पायदान’ जैसे उर्दू शब्दों का 9 बार इस्तेमाल किया। एक तरफ वे उर्दू का विरोध करते हैं, दूसरी तरफ उसी भाषा के शब्द बोलते हैं। यह उनकी विरोधाभासी सोच को दिखाता है।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उर्दू का उद्गम और विकास लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा रहा है।
शिक्षा व्यवस्था पर जाहिर की चिंता
योगी सरकार की शिक्षा नीति पर प्रहार करते हुए संजय सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री जयंत चौधरी के लोकसभा में दिए बयान का हवाला दिया, जिसके अनुसार पिछले 8 महीनों में उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों से *8 लाख से अधिक बच्चों* ने अपना नाम काटवा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “ये बच्चे सिर्फ उर्दू नहीं पढ़ने आते थे, बल्कि विज्ञान, गणित और संस्कृत भी सीख रहे थे। सरकारी स्कूलों का ढांचा चरमराने की जिम्मेदारी योगी सरकार की है, लेकिन वे असली मुद्दों से मुंह चुरा रहे हैं।”
महाकुंभ की अव्यवस्था पर उठाये सवाल
संजय सिंह ने हाल में संपन्न महाकुंभ मेले में हुई अव्यवस्था और गंगा नदी के प्रदूषण को भी उठाया। उन्होंने कहा, “केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ के दौरान गंगा का पानी नहाने लायक भी नहीं था। इतने बड़े आयोजन में लापरवाही से लोगों की जानें जोखिम में डाली गईं। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”
संजय सिंह ने भाजपा पर लगाए आरोप
आप नेता ने भाजपा पर “जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने” का आरोप लगाते हुए कहा, “बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य की अनदेखी कर धर्म और जाति के नाम पर राजनीति की जा रही है। यूपी की जनता इससे त्रस्त है।” उन्होंने आगाह किया कि, सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए आप लगातार संघर्ष करेगी।
ये भी पढ़ेंः- Delhi New CM: 19 फरवरी को होगा दिल्ली के नए सीएम ऐलान, 20 को होगा शपथ ग्रहण
बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने, संगठन को मजबूत करने और रचनात्मक कार्यों पर जोर दिया गया। संजय सिंह ने कहा कि आने वाले महीनों में जनसंपर्क अभियान चलाकर यूपी की जनता तक पार्टी का संदेश पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नारा दिया, “नफ़रत नहीं, विकास चाहिए; भाजपा की नाकामियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे!” बता दें, इस बैठक के साथ ही आम आदमी पार्टी ने 2025 के राजनीतिक एजेंडे को तेजी से आगे बढ़ाने का संकेत दिया है।