Home अन्य क्राइम Kolkata: पटाखों के शोर का विरोध करने पर युवक का ईंट से...

Kolkata: पटाखों के शोर का विरोध करने पर युवक का ईंट से कूचा सिर, दो गिरफ्तार

Kolkata: महानगर के इंटाली थाना क्षेत्र के आनंद पालित रोड स्थित एक कॉलोनी में रविवार रात तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर सायन कुंडू नामक युवक पर हमला किया गया। सायन ने अपने घर के सामने पटाखे फोड़ने का विरोध किया, जिसके बाद 15-20 लोगों के समूह ने उस पर हमला कर दिया और ईंट से सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। इस घटना में सायन के पिता सुशील कुंडू को भी चोटें आईं।

मां के बीमार होने की कही थी बात

घटना के बाद कुंडू परिवार ने इंटाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सायन के परिवार के अनुसार वे कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 155 की एक संकरी गली में रहते हैं, जहां उनकी मां खुकुमणि कुंडू गंभीर रूप से बीमार हैं। रविवार रात उनके घर के सामने तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ रहे थे, जिसका सुशील कुंडू ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए विरोध किया। उनकी पत्नी को हृदय संबंधी समस्या है और पटाखों की आवाज के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

हमलावरों में शामिल थे 15 से 20 लोग

सायन के पिता ने जब लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की तो उनकी बात अनसुनी कर दी गई। इसके बाद जब सायन ने विरोध किया तो उस पर ईंट से हमला कर दिया गया, जिससे उसका सिर फट गया। सायन का आरोप है कि हमलावरों में करीब 15-20 लोग शामिल थे, जिन्होंने मिलकर उसकी पिटाई की।

यह भी पढ़ेंः-Delhi Air Pollution : दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और हुई जहरीली, AQI 400 के पार

आजमगढ़ इलाके में भी हुई ऐसी ही घटना

आजादगढ़ इलाके में भी ऐसी ही घटना हुई, जहां पटाखों के शोर का विरोध करने पर सतीश भट्टाचार्य नाम के शख्स पर भी हमला किया गया। सतीश के मुताबिक, उसने अपने बीमार चाचा की तबीयत खराब होने के कारण पटाखे जलाने का विरोध किया था, जिसके बाद एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। उसने इस मामले की शिकायत कोलकाता पुलिस के डीसी (दक्षिण) से ईमेल के जरिए भी की है। कोलकाता पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version