उत्तराखंड

हरकी पैड़ी में घटित हुई अद्भुत खगोलीय घटना, सूर्य के चारों ओर बनी कलश की आकृति

HS-2021-04-12T172329.209

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में आज सुबह से आस्था का सैलाब उमड़ा। हरकी पैड़ी पर सुबह से ही महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान में अखाड़ों के साधु-संतों ने गंगा स्नान किया। इसी बीच दोपहर में हरकी पैड़ी के ठीक ऊपर आसमान में एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिली। जहां सूर्य के पास बड़ा गोला दिखाई दिया। ये गोलार्द्ध इंद्रधनुष कुंभ कलश आकृति जैसा था।

हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर जिस वक्त बैरागी अखाड़ा स्नान कर रहा था, उस वक्त आसमान में सूरज के चारों ओर गोलार्द्ध इंद्रधनुष दिखाई दिया। ज्योतिषी बताते हैं कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। हालांकि, इंद्रधनुष अब तक चंद्राकार या एक पर्वत से निकलने के बाद दूसरे पर्वत पर समाप्त हो जाते रहे हैं या नदी से निकलने के बाद दूसरी जगह पर समाप्त हो जाते हैं लेकिन आज यह गोलाकार इंद्रधनुष बेहद अद्भुत दिखाई दिया।

यह भी पढ़ेंः एलजी विंग की कीमतों में भारी कटौती, अब इतने रुपए में...

जानकार बताते हैं कि सूरज से दोपहर के वक्त निकली ये छवि बेहद अद्भुत और बेहद पवित्र होती है। यही कारण है कि जब यह किरणें गंगा और खासकर हरिद्वार के ब्रह्मकुंड स्थित स्थान पर पड़ती हैं, तब भी कुंभ का महत्व बढ़ जाता है।