Home प्रदेश दो हिस्सों में बटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, एक महिला की मौत

दो हिस्सों में बटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, एक महिला की मौत

बक्सरः राजपुर थाना के रसेन गांव से शुक्रवार दोपहर बाद रामसूरत सिंह कुशवाहा के घर के लोग अपने बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए बक्सर स्थित गंगा तट पर आये हुए थे । सभी रस्म हसी ख़ुशी संचालित हुआ । मुंडन संस्कार के रस्म को लेकर गाँव की अन्य महिलाए भी आई थी । बक्सर के लोगों की मान्यता है कि मुंडन संस्कार के बाद यूपी के भरौली स्थित माँ मंगला भवानी का दर्शन करना ही होता है । अतः रामसूरत सिंह के परिजन भी एक नाव पर सवार होकर धार्मिक रस्म अदा करने हेतु माँ के मंदिर जा रहे थे।

अचानक यूपी के भरौली और बक्सर के अहिरौली गांव के समीप चलती नाव दो हिस्सों में बंट गयी एवं नाव पर सवार सभी नौ लोग नदी के बीच मझधार में डूबने लगे अचानक हुए इस अप्रत्यासित हादसे को देख आसपास की नावों पर मछलीमार रहे मल्लाह साहस का परिचय देते हुए डूबता हुए लोगों को अपनी-अपनी नावों में खीच लिया और गंगा के सुरक्षित तट पर लाये ।

यह भी पढ़ेंः-सांसदों के साथ बदसलूकी पर टीएमसी की तीखी प्रतिक्रिया, कहा त्रिपुरा…

अथक प्रयास के बावजूद रोहतास जिला के कोचस थाना क्षेत्र बरांव गाँव की रहने वाली महिला धनराजो देवी (50 ) को नही बचाया जा सका जबकि रसेन (बक्सर )गाँव की एक अन्य महिला गम्भीर स्थिति में जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती है । सात लोगों को मल्लाहो ने सुरक्षित बचा लिया है । अदौगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की हादसे को लेकर सुरक्षित बचे हुए लोगो से पूछताछ जारी है । पुलिस अपने तरीके से इस हादसे का अनुसंधान कर रही है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version