प्रदेश राजस्थान क्राइम

भोज में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन लोगों की मौत

accident-1

जयपुरः राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार को आर्मी कैंप और सेवर थाने से 200 मीटर पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए। घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लखनपुर थाना इलाके के अलीपुर गांव के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नदबई थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर से लोग उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौगांव में एक मृत्यु भोज में शामिल होने जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 25-30 लोग सवार थे। आर्मी कैंप के पास एक पिकअप ने ट्रैक्टर को ओवरटेक किया। पिकअप को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। शोरगुल सुन आर्मी कैंप से सेना के जवान बाहर निकल आए। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एम्बुलेंस को बुलाया गया।

यह भी पढ़ेंःजानें कब आ रहा है सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

पुलिस के वाहन और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने धुजीराम (55), प्रशांत (12), पृथ्वीराज (13) को मृत घोषित कर दिया। शेष का इलाज जारी है। घायलों ने बताया की ज्यादातर लोग एक ही परिवार के हैं। इसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। दुर्घटना होते ही चीख-पुकार मच गई। जहां दुर्घटना हुई, वहां से कुछ दूरी पर सेना का कैंप था। सेना के जवान मौके पर तुरंत पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीधा किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सेना के जवान और पुलिस ने घायलों को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला।