Chhattisgarh News : जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आड़ावाल मार्ग स्थित किशन ढाबा के पास शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक सूर्य प्रताप सिंह को ठोकर मार दी। इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे आनन- फानन में पास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपित कार चालक को हिरासत में लिया।
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
बता दें, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पीड़ित परजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार मृतक सूर्यप्रताप 3 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था, उसका 5 वर्ष का एक बच्चा भी है। मृतक सूर्यप्रताप के पिता पुलिस में रह चुके हैं, वहीं बड़ा भाई दिल्ली में इंजीनियर है, जबकि सबसे छोटा भाई आर्मी में पदस्थ है। बता दें, मृतकों के परिजनों का कहना है कि, पोस्टमार्टम के बाद शव को रविवार तक मेकॉज में ही रखा जाए। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जर्मनी के वित्त मंत्री से मिलीं Nirmala Sitharaman, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
Chhattisgarh News : कार चालक को किया गया पुलिस के हवाले
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माड़पाल निवासी मृतक सूर्य प्रताप सिंह पिता अशोक उम्र 39 वर्ष शुक्रवार रात 11 बजे जगदलपुर से अपने घर माड़पाल अपनी स्कूटी वाहन में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान आड़ावाल मार्ग स्थित किशन ढाबा के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार चालक ने ठोकर मार दी। दुर्घटना की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर आ पहुंचकर घायल सूर्यप्रताप को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल युवक की मौत हो गई। जबकि कार चालक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।