Home उत्तर प्रदेश कानपुर प्राणि उद्यान में बढ़ा सांपों का कुनबा, रसेल वाइपर ने पांच...

कानपुर प्राणि उद्यान में बढ़ा सांपों का कुनबा, रसेल वाइपर ने पांच बच्चों को दिया जन्म

कानपुर : कानपुर प्राणि उद्यान (Kanpur zoological park) में जहरीले सांप रसेल वाइपर ने पांच बच्चों को जन्म दिया है। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं और प्राणि उद्यान उनकी बराबर देखभाल कर रहा है। यह भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इस प्रजाति के सात सांप प्राणि उद्यान में दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें..ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में जुटी दिल्ली सरकार, डिप्टी सीएम ने…

कानपुर प्राणि उद्यान (Kanpur zoological park) के निदेशक केके सिंह ने सोमवार को बताया कि प्राणि उद्यान में रसेल वाइपर यानी चीतल सांप ने पांच बच्चों को जन्म दिया है। इस प्रजाति के सात सांप प्राणि उद्यान में दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं। यह भारतवर्ष के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है। बच्चों की लम्बाई लगभग 8-10 इंच है सारे बच्चे स्वस्थ एवं तन्दरुस्त हैं। इन सभी बच्चों को पशु चिकित्सकों की सतत निगरानी में रखा गया है। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. अनुराग सिंह ने बताया कि रसेल वाइपर सांप अपने अण्डों को अपने पेट में ही निसेचित करता है। निसेचन की किया पूर्ण होने के उपरांत वह अपने बच्चों को जन्म देता है।

रसेल वाइपर सांप के गर्भावस्था का कार्यकाल लगभग छह माह से अधिक का होता है तथा मादा रसेल वाइपर सांप एक बार में लगभग 5-10 बच्चों को जन्म देती है। बच्चों का जन्म जून से जुलाई माह में होता है। मादा रसेल बाइपर की लम्बाई लगभग तीन फिट होती है तथा इसका आहार मुख्यतः चूहा, छिपकली और बिच्छू आदि हैं। इस सांप का जहर मनुष्य के खून की धमनियों में प्रभाव डालते हुए हृदय पर आघात करता है। चिटक कर काटने से पहले कुकर की सीटी की तरह यह आवाज करता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version