लखनऊ: आपने कई बार खुदाई के दौरान पुरानी चीजों या सिक्के मिलने की खबरें पढ़ी होंगी। ऐसा ही एक मामला लखनऊ में भी सामने आया है। यहां यहियागंज के भीम नगर इलाके में एक घर में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरा एक मटका मिला है। इस बरामदगी की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले सभी चांदी के सिक्कों को जब्त कर लिया। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी।
ये भी पढ़ें..राहुल गांधी ने गुरुद्वारा में मत्था टेका, नांदेड़ में भारत जोड़ो…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर एक घर में खुदाई कर रहे थे, जिसका रेनोवेशन चल रहा है, तभी उन्हें करीब 129 चांदी के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला। अपर डीसीपी वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि ज्ञान सिंह के घर में खुदाई का काम चल रहा था, तभी मटका मिला। उन्होंने कहा, “पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। चांदी के इन सिक्कों को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर नियमानुसार राजकोष में जमा कराया जाएगा।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)