Sunday, November 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित

बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित

Baba Siddiqui Murder Case : पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है, गोलीकांड के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। वहीं प्रशासन ने छानबीन के बाद पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

पुलिसकर्मी शाम सोनावणे को किया गया निलंबित     

बता दें, बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा के लिए तीन पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। इनमें से दो पुलिसकर्मी दिन और एक पुलिसकर्मी रात में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। जिस समय बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में हत्या हुई, उस समय कांस्टेबल शाम सोनावणे सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात था। लेकिन जब बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हुई, उस समय शाम सोनावणे ने हमलावरों पर गोली नहीं चलाई। इसलिए मुंबई पुलिस ने शाम सोनावणे को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Kolkata News: 15वें दिन भी जारी जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल, जोरदार रैली का किया जाएगा आयोजन

Baba Siddiqui Murder Case: निलंबित पुलिसकर्मी पर फेंका गया मिर्च पाउडर  

हालांकि, पुलिस ने शाम सोनावणे का बयान दर्ज किया है। इस बयान में शाम सोनावणे कहा कि, जब बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग हो रही थी, उस समय आरोपितों ने मिर्ची पाउडर फेंक दिया था। इसके साथ ही आरोपितों ने धुंआ भी कर दिया था, जिससे उन्हें देखने में दिक्कत हो रही थी। इसी वजह से वे फायरिंग नहीं कर सके थे। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी ने मामले की गहन छानबीन की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें