Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : मारपीट के दौरान पिल्ला गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार,...

Haridwar News : मारपीट के दौरान पिल्ला गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Haridwar News : ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग के एक आरोपित सदस्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, पकड़ा गया आरोपित युवक कानून की पढ़ाई कर रहा है। वहीं पुलिस आरोपी का चालान करके अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई।

6 अक्टूबर की बताई जा रही घटना  

पुलिस के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र आर्यनगर में रहने वाले मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पीएन जोशी निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर ने बीती छह अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि, छह अक्टूबर को आर्यनगर में उसके बेटे आयुष की कार को एक थार गाड़ी ने ओवरटेक किया और रोकते ही कार सवार युवक व उसके साथियों ने उसके बेटे संग मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज 

तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज चेक की और आरोपित को चिह्नित करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की थार गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान गोविंद सिखोला पुत्र ललित सिखोला निवासी मोहल्ला लकड़हारान ज्वालापुर के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें: Ranchi News : अजय सिंह को सौंपी गई राज्य के नए पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी

Haridwar News : अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस  

पुलिस की छानबीन में पता चला कि, आरोपित किसी पिल्ला गैंग का सदस्य है और आरोपित युवक एलएलबी सेकेण्ड ईयर का छात्र है। पुलिस आरोपित के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें