Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News: टीकाकरण को लेकर चलाया गया महाअभियान, अभिभावकों को किया गया...

Gopeshwar News: टीकाकरण को लेकर चलाया गया महाअभियान, अभिभावकों को किया गया जागरुक

Gopeshwar News : डिप्थीरिया और टेटनेस जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए चमोली जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सरकारी और निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 वर्ष के बच्चों को डीपीटी और 10 व 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों को टीडी का टीका लगाया जा रहा है। यह अभियान 11 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा।

अभिभावकों को किया गया जागरुक   

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि, बच्चों को इन बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या स्कूल में जाकर इस अभियान का लाभ दिलाएं। भारत सरकार के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत यह पहल की गई है।

टीकाकरण कराने की अपील की गई

विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एसएमओ डॉ. विकास शर्मा और यूएनडीपी के प्रोग्राम अधिकारी योगेश रावत ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील किया कि, अगर किसी बच्चे का टीकाकरण नहीं हुआ है, तो इसे प्राथमिकता दें।

ये भी पढ़ें: Tarun Chugh बोले- भाजपा को शिखर पर ले जाएगा प्रधानमंत्री मोदी का विजन

Gopeshwar News : मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी जानकारी   

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले के 337 विद्यालयों में अब तक 5 वर्ष के 232 बच्चों को डीपीटी, 10 वर्ष के 1,772 बच्चों और 16 वर्ष के 1,704 किशोरों को टीडी का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास डिप्थीरिया, काली खांसी और टेटनेस जैसी बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए किया जा रहा है। अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें