Tuesday, December 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीNoida: चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Noida: चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Noida: भीषण गर्मी के चलते Noida में एक चलती कार में आग लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इस घटना के बाद काफी देर तक फ्लाईओवर पर जाम लगा रहा। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

हादसे के बाद फ्लाईओवर पर लगा जाम

जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर 12 बजे पृथला फ्लाईओवर पर एक कार में अचानक आग लग गई। चालक ने आनन-फानन में गाड़ी को रोका और गाड़ी से बाहर कूद गया। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और पूरी कार आग का गोला बन गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना के बाद काफी देर तक पृर्थला फ्लाईओवर पर जाम लग रहा, जिसे पुलिस ने खुलवाया।

ये भी पढ़ें: Moradabad: प्री मानसून की बारिश शुरू, 30 जून तक होगी बूंदाबांदी व तेज बारिश 

गौरतलब है कि, भीषण गर्मी के चलते कई गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। ज्यादातर गाड़ियों में एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना सामने आई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें