यमुनानगरः बिलासपुर थाना क्षेत्र के धर्मकोट निवासी बंटी नामक व्यक्ति को कुत्ते (dog) को पत्थर मारना इतना महंगा पड़ा कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यह मामला पुलिस के पास गुरुवार को तब आया जब बंटी की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिवार के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को परिजनों ने बताया कि बंटी की हत्या की गयी है।
बुरी तरह पिटाई में गई जान
परिजनों के अनुसार बंटी गुरुवार की रात दरियापुर से काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में कुत्ता भौंकने लगा तो उसने पत्थर उठाकर रवि के घर के दरवाजे पर दे मारा। जिसके चलते रवि और उसके भाई ने बंटी को बुरी तरह पीटा और उसकी गर्दन भी तोड़ दी। जिसे इलाज के लिए पहले बिलासपुर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। फिर यमुनानगर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान वहां मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बंटी की 7 साल की बेटी है। कुछ महीने पहले उनकी पत्नी की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-Mast Mein Rehne Ka: OTT पर धमाल मचाएंगे नीना गुप्ता व जैकी श्राॅफ, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान पर रवि और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। तथ्यों के मुताबिक पोस्टमार्टम और शव परीक्षण रिपोर्ट के बाद हत्या की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)