Home अन्य क्राइम ‘मुझे भगवान भी नहीं पकड़ सकते’ बोलने वाला हिस्ट्रीशीटर धरा गया, बोला-...

‘मुझे भगवान भी नहीं पकड़ सकते’ बोलने वाला हिस्ट्रीशीटर धरा गया, बोला- पुलिस को भूल गया था

मुंबईः मुंबई पुलिस को खुलेआम चुनौती देने वाले हिस्ट्रीशीटर को महाराष्ट्र पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर ने मुंबई पुलिस को खुलेआम चुनौती दी थी कि उसे भगवान भी नहीं पकड़ सकते। जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार होने के बाद बदमाश ने कहा कि भगवान तो मुझे नहीं पकड़ पाते, लेकिन मैं पुलिसवालों को भूल गया था। फिलहाल हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट करके उसे जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर पप्पू हरिश्चंद्र उर्फ खोपड़ी मुंबई के पोवई इलाके में रह रहा था। उसके खिलाफ खिलाफ मुंबई के पोवई, साकी नाका, एमआईडीसी और आरे समेत कई पुलिस थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वो 2013 से फरार चल रहा था।

मुखबिर ने दी सूचना

जानकारी के अनुसार खोपड़ी के आने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को चुनौती दी थी। ऐसे में मुखबिर से सूचना मिलते ही उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने खुद कहा कि मुझे तो भगवान भी नहीं पकड़ पाते, लेकिन मैं पुलिसवालों को भूल गया था।

बना रहा था डकैती की योजना

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर ने बताया था कि खोपड़ी रॉयल पाम इलाके में डकैती डालने की योजना बना रहा था। ऐसे में उसे पकड़ने के लिए पुलिसवालों को सादी वर्दी में तैनात किया गया। जब उसे पकड़ा गया तो उसके कब्जे से देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। खोपड़ी के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरे पुलिस का कहना है कि आरोपी को मुंबई के उन सभी थानों के हवाले भी किया जाएगा, जहां-जहां उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version