मॉल के बेसमेंट में चल रहा था हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट, दो युवतियों सहित पांच गिरफ्तार

6
a-high-profile-sex-racket-was-going-on-in-the-basement

भागलपुरः जिले की तातारपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट (sex racket) के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सहित दो फेडर और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर चौक के पास स्थित वी2 मॉल के प्रतिष्ठान का है, जहां से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।

व्हाट्सएप चैट में कई अन्य युवतियों के भी नंबर

पुलिस ने मास्टरमाइंड वी2 संचालक दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट बरामद किया है, जिसमें कीमत के साथ कुछ लड़कियों की फोटो मिली है। गिरफ्तार लोगों में वी2 मॉल संचालक दिलीप कुमार सिंह और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी अमर कुमार दास उर्फ ​​अमित और हबीबपुर थाना क्षेत्र निवासी राहुल कुमार साह और दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। इस आशय की जानकारी सिटी एसपी के रामदास ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

सिटी एसपी ने बताया कि तातारपुर थाना पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि आशानंदपुर चौक के पास स्थित वी2 मॉल के प्रतिष्ठान में कुछ लड़के-लड़कियों द्वारा आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा है। सूचना का सत्यापन करते हुए एसएसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी तातारपुर ने अपनी टीम के साथ मॉल के बेसमेंट में छापेमारी की। जहां बेसमेंट स्थित केबिन नंबर एक और केबिन नंबर तीन में एक लड़की और एक लड़का आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हम लोग पैसे के लिए देह व्यापार करते हैं। आपत्तिजनक देह व्यापार के आरोप में लड़का और लड़की दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरे मामले में पता चला कि इस मामले में मॉल मालिक की संलिप्तता है।

यह भी पढ़ेंः-बांग्लादेशी पोर्न स्टार फेक दस्तावेजों के साथ मुंबई में गिरफ्तार, राज कुंद्रा से भी कनेक्शन ?

छापेमारी में मिली कई आपत्तिजनक चीजें

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने मालिक दिलीप कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से पुलिस ने कुछ लड़कियों की फोटो बरामद की है, जिन पर रेट लिखा हुआ है। घटनास्थल से इस्तेमाल और बिना इस्तेमाल किए कंडोम और टैबलेट बरामद किए गए हैं। इस मामले में तातारपुर थाने में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)