Home दुनिया रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग

ओटावाः पिछले तीन दिनों से जारी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण कनाडा के पश्चिमी इलाके के जंगलों में आग लग गई है। सर्वाधिक प्रभावित प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर जॉन होरगान ने बताया कि लिटन और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेजी से फैलती आग के कारण 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

होरगान ने कहा कि इलाके के 90 प्रतिशत गांव आग से प्रभावित हैं। हाइड्रो स्टेशन और हाइवे को नुकसान हुआ है। पिछले 24 घंटों में 62 नए स्थानों पर आग लगी है। वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि किस तरह लिटन क्षेत्र में पेड़ों पर आग लग गई है।

यह भी पढ़ेंःशिक्षक भर्ती घोटालाः ओपी चौटाला की औपचारिक रूप से आज हुई रिहाई

लिटन के मेयर जैन पोल्डरमैन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश जारी किया। उल्लेखनीय है कि लिटन में मंगलवार का तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक रिकॉर्ड है। मंगलवार से ही वहां का तापमान इससे आसपास बना हुआ है। बुधवार को क्षेत्र में 71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं थीं।

Exit mobile version