Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशHimachal Weather Update: तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, इन शहरों में माइनस...

Himachal Weather Update: तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, इन शहरों में माइनस में पारा

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सर्दी का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में पारा माइनस में चला गया है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा है। हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और ऊना जैसे मैदानी इलाकों में ठंड ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इन जगहों में मनाली और शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के 11 शहरों का पारा शून्य से नीचे चला गया है। राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।

Himachal Weather Update: इन सात जिलों में पारा शून्य से नीचे  

  • हमीरपुर
  • बिलासपुर
  • ऊना
  • मंडी
  • कुल्लू
  • किन्नौर
  • लाहौल-स्पीति

इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में तापमान माइनस में चला गया है, जिसके चलते वहां के लोग ठंड से बेहाल हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि, हिल्स स्टेशन शिमला के न्यूनतम तापमान में उछाल आया है और यहां सर्दी का असर कम हुआ है। लेकिन उच्च पर्वतीय व मैदानी हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है।

ये भी पढ़ें: महिला पर टूट पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड, नोंचे कपड़ा…25 से ज्यादा जगहों पर काटा

Himachal Weather Update: एक सप्ताह तक बर्फबारी की संभावना नहीं   

बता दें, प्रदेश में कड़ाके की ठंडी के बीच सैलानियों व स्थानीय लोगों को बर्फबारी (snow fall) की उम्मीद थी। शिमला और मनाली में बर्फबारी की चाह में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग ने साफ किया है कि, आगामी एक सप्ताह में राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फबारी की संभावना नहीं है। इस वक्त राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, आगामी 20 दिसम्बर तक राज्य भर में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें