Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानतीन दिन तक बच्चे के फेफड़ों में फंसा रहा घड़ी का सेल,...

तीन दिन तक बच्चे के फेफड़ों में फंसा रहा घड़ी का सेल, डॉक्टर ने किया कमाल

कोटाः खेलते समय छह साल के बच्चे ने घड़ी का सेल निगल लिया। यह सेल सांस की नली से होते हुए फेफड़ों में फंस गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर माता-पिता ने सीटी स्कैन करवाया। इसके बाद पता चला कि सेल फेफड़े के दाएं हिस्से में फंसी है। शुक्रवार को डॉक्टरों ने दूरबीन की मदद से दो मिनट में इस सेल को निकाल दिया।

Cell से शरीर में जहर फैलने की थी आशंका

डॉक्टरों का कहना है कि सेल तीन दिन से बच्चे के शरीर में थी, इसलिए उसके शरीर में मौजूद लिक्विड के साथ मिलने पर जहर फैलने की आशंका थी। बच्चे का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज कोटा में ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. शिव कुमार के नेतृत्व में एनेस्थीसिया टीम के डॉ. कुलदीप राणा, डॉ. शुभम और डॉ. देव राज ने किया। डॉ. शिव कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को एमपी के श्योपुर निवासी सावन (6) को उसके परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर आए।

दो मिनट में पूरा किया ऑपरेशन

उसका एक्सरे और सीटी स्कैन करवाया तो पता चला कि घड़ी का सेल फेफड़े के दाएं हिस्से में फंसा हुआ है। शुक्रवार सुबह बच्चे का ऑपरेशन किया गया। मुंह के रास्ते दूरबीन की मदद से सांस की नली से कोशिका को बाहर निकाला गया। डॉ. शिव कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया में बच्चों को बेहोश किया गया, फिर दूरबीन डालकर कोशिका को बाहर निकाला गया। इस प्रक्रिया में डेढ़ से दो मिनट का समय लगा। जल्द से जल्द ऑपरेशन करना जरूरी था।

यह भी पढ़ेंः-By-election: राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गईं रेखा शर्मा

कोशिका से निकला टॉक्सिन शरीर में जहर फैला सकता है। इसे तुरंत निकालना जरूरी है। भोजन नली में कोशिकाओं के फंसने के कई मामले सामने आ चुके हैं। सांस नली में कोशिकाओं के फंसने का यह पहला मामला सामने आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें