Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरी आवासीय विद्यालय की छात्रा, हालत...

Chhattisgarh: छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरी आवासीय विद्यालय की छात्रा, हालत गंभीर

कांकेर: जिला मुख्यालय में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

Chhattisgarh: गंभीर हालत में रायपुर रेफर

मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा तबीयत खराब होने के कारण स्कूल नहीं गई थी। आज सोमवार को सुबह करीब 9:30 बजे छात्रा छत पर थी तभी अचानक वह नीचे गिर गई। इस दौरान नीचे काम कर रहे मजदूरों ने उसे देखा और इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। इसके बाद उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर चोट को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Governor Ramen Deka बोले- IIT भिलाई की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा सीसीएलटी

संदिग्ध लग रहा मामला

गौरतलब है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा छत से कैसे गिरी। संबंधित विभाग का कहना है कि छात्रा का पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ है, लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 फीट ऊंची है, इसलिए पैर फिसलने से हादसा होने की आशंका नहीं है। यही वजह है कि मामला संदिग्ध लग रहा है, फिलहाल अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। वहीं घटना के बाद छात्रा की सहपाठी सदमे में हैं, घटना के बाद एक और छात्रा बेहोश हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें