Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाHaryana: परिजनों ने दूसरे दिन भी नहीं उठाया मृतक का शव, 24...

Haryana: परिजनों ने दूसरे दिन भी नहीं उठाया मृतक का शव, 24 लोगों पर केस दर्ज

Haryana, जींदः धरौदी गांव में पांच माह पहले हुए झगड़े में 50 वर्षीय सुरेश की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद गुरुवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और शुक्रवार को परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठ गए। पुलिस ने इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Haryana: क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि धरौदी गांव निवासी रवि कुमार ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता सुरेश कुमार पिकअप गाड़ी पर फेरी लगाने का काम करते थे। 20 मई 2023 को इसी गांव के दीपा के परिवार के लोग घर के सामने आए और जान से मारने की धमकी दी। उसके पिता ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की थी लेकिन बाद में पंचायत में समझौता हो गया था।

इसके बाद इसी वर्ष 6 जुलाई को जब उसके पिता सुरेश कुमार कार लेकर जा रहे थे तो आरोपी के परिवार के विक्की व उसकी बुआ के लड़के अमित ने गांव के बस स्टैंड पर कार के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर दी तथा उसे कार से खींचकर मारपीट करने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बचकर घर आ गया तथा इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को भी दी। इसी दौरान आरोपियों ने उसके घर पर ईंटों से हमला कर दिया।

रवि ने बताया कि 11 जुलाई को उसके मामा व अन्य परिचित उसके भाई रमन का जन्मदिन मनाने आए हुए थे। जब उसके पिता सुरेश व मामा सुभाष शाम को मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे तो आरोपियों के पक्ष के लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इसमें उसके पिता सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि आरोपियों ने उसके मामा सुभाष को घर में बंधक बना लिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही होगा पोस्टमार्टम

उसके पिता सुरेश का 14 जुलाई से 1 अगस्त तक मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में उपचार चला। बाद में वहां से छुट्टी मिलने के बाद अन्य अस्पतालों में उनका उपचार चलता रहा। बृहस्पतिवार सुबह उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई। उन्हें सिविल अस्पताल जींद लाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा किए गए हमले में लगी चोटों के कारण उनके पिता की मौत हुई है।

यह भी पढ़ेंः-Himachal Weather: हिमाचल में 4 दिन बारिश बर्फबारी की अलर्ट, -11 डिग्री पहुंचा पारा

पुलिस जांच अधिकारी एसआई कुलदीप ने बताया कि धरौदी गांव निवासी सुभाष, साहिल, रमन, विशाल, विक्की, सुमित, सुशील, मनीष, रोशन, दर्शन, बबली, कुलदीप, अमित, रवि, सोमा, अनिल, प्रियंका, बाला, सलिंद्रो, भीरा, राममेहर, शुभम, सुशील, बिजेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें