Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यRajasthan Teachers Association ने की राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को लेकर चर्चा,...

Rajasthan Teachers Association ने की राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को लेकर चर्चा, उठे ये मुद्दे

जोधपुरः राजस्थान शिक्षक संघ (Rajasthan Teachers Association) प्रगतिशील की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बेगराज खोथ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष परसराम तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा 17 व 18 जनवरी को होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन का संयोजक राम लुभाया तिन्ना, उपसंयोजक उग्रसेन सहारण, सम्मेलन सचिव ओमप्रकाश नांदीवाल व उपसचिव रणजीत गोदारा को नियुक्त किया गया।

लोकसेवकों को परेशान करने का उठा मुद्दा

बैठक में अनूपगढ़ जिले में महिला शिक्षिका के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार की पुलिस रिपोर्ट के बावजूद कार्रवाई नहीं होने, पूरे प्रदेश में असामाजिक तत्वों व राजनीतिक संरक्षण में प्रभावशाली लोगों द्वारा लोकसेवकों को परेशान किए जाने की निंदा की गई। वक्ताओं ने सभी कर्मचारी संगठनों व महासंघों से अपील करते हुए कहा कि पदों के लालच को छोड़कर आपसी फूट व फूट को खत्म कर स्वाभिमान की रक्षा करनी होगी। लोक सेवकों के आत्मगौरव व स्वाभिमान से ही समाज को रचनात्मक दिशा मिलेगी।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

बैठक में ओपीएस को यथावत रखने, स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने, शैक्षिक गुणवत्ता के लिए कार्ययोजना बनाने, अन्य अवकाश के साथ शैक्षिक सम्मेलन आयोजित न करने, प्रत्येक शिक्षक के लिए सम्मेलन में उपस्थित होने या विद्यालय खोलने को अनिवार्य करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती करने, 2007 के प्रबोधकों को वेतन विसंगति, एनटीटी शिक्षकों को शिक्षकों के समान वेतनमान देने, महात्मा गांधी विद्यालयों में नियुक्त संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने तथा भविष्य में संविदा के स्थान पर स्थाई नियुक्ति करने, विद्यालयों में रसोइया सह सहायिका आंगनबाड़ी कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने, नियमित पदोन्नति करने, स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार नियमित पदों का सृजन करने, रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी व अंग्रेजी व्याख्याताओं के पदों का सृजन करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षक समस्या समाधान शिविर आयोजित करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ेंः-Dehradun News : अडानी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष, मोदी सरकार का फूंका पुतला

बैठक में बेगराज खोथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास पाराशर, जोगिंदर मोठसरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संरक्षक गिरीश शर्मा, प्रमुख महासचिव हरिकिशन यादव, राममूर्ति स्वामी, राम लुभाया तिन्ना, रघुनंदन शर्मा, महासचिव मुख्यालय प्रमोद गुप्ता, अखिलेश शर्मा, शीशपाल आर्य, राजाराम स्वामी, नरेंद्र पूनिया, आकाशदीप बिश्नोई, मुकेश सारस्वत, हरिराम खिलेरी, नारायण मेघवाल, नरेंद्र बरनावा ने विचार व्यक्त किये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें