Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमRaipur: प्रोफेसर बता रिटायर्ड टीचर से साइबर ठगो ने ऐंठे 33 लाख...

Raipur: प्रोफेसर बता रिटायर्ड टीचर से साइबर ठगो ने ऐंठे 33 लाख रुपये, ऐसे दिया लालाच

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी में मुजगहन थाना क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड टीचर से साइबर ठगों ने प्रोफेसर बनकर 33 लाख 57 हजार रुपए की ठगी की है। शिक्षक ने बुधवार को मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का दावा है कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कैसे बनाया ठगी का शिकार

ठगी के शिकार रिटायर्ड शिक्षक चंद्रमणि पांडेय ने मुजगहन थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साइबर जालसाज ने खुद को प्रोफेसर बताकर चंद्रमणि पांडेय से संपर्क किया और शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया। इसके बाद उसने उन्हें एक लिंक भेजा।

लालच में आकर जमा कराए पैसे

साइबर जालसाज ने शिक्षक से एक के बाद एक कई किस्तों में पैसे जमा कराए। शुरुआत में शेयर मार्केट में मुनाफा होने का दावा किया गया, जिसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ने इस पर विश्वास कर और पैसे जमा करा दिए। लेकिन जैसे ही उन्होंने और पैसे भेजे, उनके खाते से पैसे कटने लगे। इस तरह रिटायर्ड शिक्षक के खाते से कुल 33 लाख 57 हजार रुपए निकल गए। जिसके बाद पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की साइबर सेल ने लिंक की विस्तृत जानकारी पता कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः-Varanasi Dev Diwali : देव दीपावली को भव्यता का स्वरूप दे रही योगी सरकार

ऐसे ही एक मामले में दो दिन पहले शेयर मार्केट में जल्द और दोगुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक शिक्षक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। रायपुर के डीडी नगर निवासी संगीत शिक्षक अमिताभ त्रिपाठी से जालसाज ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन के जरिए 5 लाख 65 हजार रुपए की ठगी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें