Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाइजराइल का दावा, हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ढेर, कमांड सेंटर...

इजराइल का दावा, हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ढेर, कमांड सेंटर भी तबाह

बेरूत: इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दहीह इलाके में हवाई हमला किया है। इजराइली सेना ने कहा है कि उसने इस हमले में लेबनान में हिजबुल्लाह के केंद्रीय सैन्य कमांड सेंटर को नष्ट कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह (Hezbollah Chief Nasrallah) मारा गया है। हालांकि, अभी तक हिजबुल्लाह की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं, हिजबुल्लाह से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नसरल्लाह की मौत की खबर में कोई सच्चाई नहीं है, वह जिंदा है।

आवासीय इलाके में बनाया गया था मुख्यालय

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि हमले का लक्ष्य शहर के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह का “केंद्रीय मुख्यालय” था। इजराइली वायुसेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय पर हमला किया है। यह मुख्यालय दहीह उपनगर में आवासीय इमारतों के नीचे बनाया गया था। इसे बेरूत में हिजबुल्लाह का मुख्यालय माना जाता है।

इजराइल के धमाकों से हिला पूरा इलाका

हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी के मुताबिक, हमले में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। विस्फोट इतना जोरदार था कि बेरूत से करीब 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित घरों की खिड़कियां हिल गईं। हमलों के कारण बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी हिस्से में धुआं छा गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुछ वीडियो में एंबुलेंस सायरन बजाते हुए विस्फोट स्थल की ओर बढ़ती नजर आईं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इन धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Israel Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर की भीषण बमबारी, हिजबुल्लाह के कई कमांडर ढ़ेर

नेतन्याहू ने दी थी धमकी

गौरतलब है कि इजरायली सेना द्वारा किए गए हमलों से कुछ समय पहले ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में विश्व नेताओं से कहा था कि हम अपना अभियान तब तक जारी रखेंगे, जब तक हमारे सभी उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें