Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP IPS Transfer List: यूपी में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का...

UP IPS Transfer List: यूपी में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

UP IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। शासन ने इस संबंध में सूची जारी कर दी है। सभी अफसरों को जल्द ही नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रशासन ने जिन 17 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें प्रयागराज में तैनात आईपीएस प्रताप गोपेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अवधेश सिंह को लखनऊ भेजा गया है। उन्हें पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है।

UP IPS Transfer List: इन अधिकारियों का ट्रांसफर

इनके अलावा आईपीएस चंद्रकांत मीना को पुलिस उपायुक्त वाराणसी, IPS साद मियां खां पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर, आईपीएस आरती सिंह और आईपीएस अंकिता शर्मा को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर भेजा गया है। इसी तरह सूरज कुमार राय को पुलिसल उपायुक्त आगरा, अनिल कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है। जबकि सैय्यद अली अब्बास को पुलिस उपायुक्त आगरा, राहुल भाटी को सेनानायक UPSSF लखनऊ, मनीष कुमार शांडिल्य को सेनानायक पीएसी प्रयागराज भेजा गया।

ये भी पढ़ेंः- लापरवाही और भ्रष्टाचार पर फिर चला सीएम योगी का हंटर, कई अफसरों पर गिरी गाज

वहीं संदीप कुमार मीना पुलिस अधीक्षक गोरखपुर रेलवे, संतोष कुमार मीना सेनानायक पीएसी सीतापुर, लखन सिंह यादव पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर, ओम प्रकाश यादव पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर, दयाराम पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ और आईपीएस अभिषेक भारती को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज भेजा गया है वो अभी तक गौतमबुद्ध नगर जनपद में एडीसीपी पद पर थे।

सभी अफसरों को तत्काल नई नियुक्ति संभालने के निर्देश

उल्लेखनी है कि पिछले कुछ दिनों में यूपी में बड़े स्तर पर लगातार तबादले जारी हैं। इससे पहले भी सोमवार को भी 17 IPS अधिकारियोंका भी तबादला किया गया था। वहीं 1 सितंबर को योगी सरकार ने 37 PPS अफर का तबादला किया था। सभी अधिकारियों को तत्काल नई नियुक्ति संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें