Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबिहारः बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों ने...

बिहारः बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन

Bihar, किशनगंजः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किशनगंज में हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। आरएसएस के सदस्य कृष्ण कुमार वैद ने कहा कि बांग्लादेश में खुलेआम बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। लोगों की हत्या की जा रही है, लेकिन वहां की सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।

जितने शरणार्थी आएंगे उतनी जमीन बांग्लादेश दे

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि भारत सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। साथ ही, जो भी बांग्लादेशी नागरिक भारत में शरण लेना चाहते हैं, उन्हें जमीन देकर बसाया जाए। बांग्लादेश में 1971 से लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मानवता को शर्मसार कर रहा है। वहां के लोगों ने अत्याचार की हदें पार कर दी हैं। बांग्लादेश से जितने अल्पसंख्यक भारत आना चाहते हैं, उतनी ही जमीन हमें बांग्लादेश दे। उन्होंने कहा कि 1965, 1971 में शरणार्थी आए लेकिन हमने उन्हें शरण दी और जमीन नहीं ली लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बांग्लादेश हमें उतनी ही ज़मीन दे जितने शरणार्थी यहाँ आते हैं, नहीं तो हम ज़मीन छीन लेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Bangladesh: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड बोले- अमेरिका के इशारे पर सत्ता से हटाई गईं शेख हसीना

हिंदुओं पर अत्याचार से बढ़ा गुस्सा

ध्यान दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है। वहाँ शेख हसीना की सरकार को प्रदर्शनकारी छात्रों के विरोध के कारण देश छोड़कर भागना पड़ा। आरक्षण के मुद्दे पर घिरी शेख हसीना की सरकार गिर गई और नई अंतरिम सरकार बनी है। तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। इसके खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें