Uttarkashi : शुक्रवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबराणी के पास पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचाए गए घायल
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर गंगोत्री राजमार्ग पर डबराणी के पास पहाड़ पर लगी आग के कारण बड़े-बड़े पत्थर राजमार्ग पर गिर गए। पत्थरों की चपेट में आने से एक बोलेरो वाहन, बाइक, कार, बीआरओ ट्रक, एक जेसीबी मशीन और एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें से आठ घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से हर्षिल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो घायलों को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा क्यूआर टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण पुलिस ने गंगोत्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ देर के लिए रोक दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने में ये राज्य रहा अव्वल
मृतकों की नहीं हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। सड़क से बोल्डर हटाने के बाद मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। घायलों में सुभाष वोनियाल पुत्र होमा वोनियाल उम्र-40 वर्ष निवासी ग्राम कचटा थाना कालसी देहरादून, बीना वोनियाल पत्नी सुभाष वोनियाल उम्र-38 वर्ष, दिव्यांशु पुत्र सुभाष उम्र-18 वर्ष, हिमांशु पुत्र सुभाष उम्र-16 वर्ष, मीरा पत्नी नितेश निवासी मुजफ्फरनगर उम्र-35 वर्ष, विशाखा पुत्री नितेश उम्र-25 वर्ष, राधा पुत्री नितेश उम्र-16 वर्ष, नितेश निवासी मुजफ्फर नगर, गोपाल बहादुर, रोशन जादव आदि शामिल हैं। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)