Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs ZIM: चौथे मुकाबले में आवेश खान का टीम से कटा...

IND vs ZIM: चौथे मुकाबले में आवेश खान का टीम से कटा पत्ता, CSK के इस स्टार गेंदबाज का टी20 में हुआ डेब्यू

IND vs ZIM 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया और टॉस के समय कप्तान गिल ने इस बारे में खुलासा किया। दोनों देशों के बीच अब तक इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत को 2-1 की बढ़त मिल चुकी है।

IND vs ZIM: टी20 में तुषार देशपांडे ने किया डेब्यू

टॉस जीतने के बाद भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और यह विकेट बिल्कुल फ्रेश लग रहा है। मुझे लगता है कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि डेथ ओवरों में हमें अपनी गेंदबाजी में और सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तुषार देशपांडे इस मैच के जरिए डेब्यू कर रहे हैं और आवेश खान प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः-IND vs PAK WCL 2024 Final: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, जानें कब-कहां देखें

तुषार देशपांडे IPL में CSK का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस टीम के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उनके प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर मौका दिया गया। तुषार 2020 से आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पिछले दो सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट लिए जबकि 2024 में उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए।

India playing XI

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद,तुषार देशपांडे,।

Zimbabwe playing XI

सिकंदर रजा (कप्तान), स्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नागरावा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें