Lok Sabha Election 2024, लखनऊः पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के विपक्षी गठबंधन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। बुधवार को यूपी में मुख्य विपक्षी गठबंधन समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव से पहले इन सियासी उठापटक को अफवाह करार दिया है।
11 को राम लला के दर्शन करने नहीं जाएंगे शिवपाल
सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं जयंत चौधरी को बहुत अच्छे से जानता हूं और वह कहीं नहीं जा रहे हैं। गठबंधन के साथ रहेंगे। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग विपक्षी गठबंधन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। 11 फरवरी को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम 11 फरवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे। हम बाद में रामलला के दर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें..लोकसभा चुनाव को लेकर Keshav Prasad Maurya का बड़ा दावा, कहा- ‘कोई साथ आए या…’
शिवपाल ने अटकलों को किया खारिज
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2024-25 सत्र के पांचवें दिन बुधवार को सपा महासचिव शिवपाल यादव सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की और सदन की कार्यवाही पर चर्चा की। इस दौरान सपा महासचिव मीडिया से भी रूबरू हुए और RLD के एनडीए में शामिल होने की बात को खारिज करते हुए विपक्षी गठबंधन की एकता को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)