Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGyanvapi Case: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, मस्जिद कमिटी ने...

Gyanvapi Case: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, मस्जिद कमिटी ने बंद का किया ऐलान

वाराणसीः ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Case) को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। पुलिस बल संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है। उधर जुमां इंतजामिया कमेटी ने छह बिंदुओं पर अपील करते हुए शुक्रवार को बंद का ऐलान किया है। साथ ही मुस्लिम महिलाओं को भी घर पर ही रहने सलाह दी गई है।

दशाश्वमेध क्षेत्र की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रज्ञा पाठक ने संवाददाताओं को बताया कि वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस बल संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है। बुधवार को जिला न्यायालय से ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा की अनुमति मिलने के बाद देर रात बैरिकेडिंग के बीच से रास्ता बनाकर व्यास जी के तहखाने को खोल दिया गया।

बड़ी संख्या में जुमे की नमाज अदा करते है लोग

इसके लिए डीएम एस. राजलिंगम और पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मुथा जैन समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी क्षेत्र में डटे रहे। बुधवार की रात 1.50 बजे परिसर से बाहर निकले जिलाधिकारी ने कहा कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन कर दिया गया है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में लोग जुमे की नमाज अदा करते हैं। पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ें..ज्ञानवापी मामलाः हिन्दू पक्ष को पूजा की अनुमति के खिलाफ मुस्लिम पक्ष पहुंचा हाई कोर्ट

31 जनवरी को कोर्ट ने हिंदू पक्ष में सुनाया था फैसला 

बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट ने बीते दिन यानी 31 जनवरी को हिंदू पक्ष की तरफ फैसला सुनाते हुए हिंदू को ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में पूजा-पाठ करने का अधिकार दे दिया है। जिला न्यायालय वाराणसी के आदेश के बाद ज्ञानवापी के दक्षिणी बेसमेंट में विधिवत पूजा शुरू हो गई है। इसके विरोध में मुस्लिम पक्ष ने शुक्रवार को बाजार बंद रखने का एलान किया है।

पूजा का अधिकार मिलने के बाद प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। ज्ञानवापी के साथ ही आस पास के संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं, जिससे किसी भी तरह की हिंसा ना हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें