Loksabha Election 2024, गोरखपुरः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा।दरअसल बीजेपी की ओर से शुरू किए गए दीवार लेखन अभियान के तहत मंगलवार को सीएम योगी न सिर्फ जटाशंकर स्थित श्री विश्वकर्मा भगवान पंचायत मंदिर की दीवार पर बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल का फूल बनाया। बल्कि एक स्लोगन भी लिखा। सीएम ने लिखा, ‘फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार बीजेपी 400 पार।
प्रदेश में होंगी तीन बड़ी रैलियां
बता दें कि भाजपा महानगर इकाई द्वारा आयोजित दीवार लेखन अभियान में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अभियान को भी विकास भारत संकल्प यात्रा की तरह सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मतदाताओं से संवाद के कार्यक्रम होने हैं। चुनाव से पहले राज्य में तीन बड़ी रैलियां होनी हैं। इन आगामी कार्यक्रमों की दिशा में दीवार लेखन अभियान एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें..Delhi Politics: AAP पर बरसे अनुराग ठाकुर, कहा- भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी पार्टी! कई नेता जेल में
उन्होंने कहा कि इसमें सांसद, विधायक, सभी पंचायत एवं निकाय प्रतिनिधियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभानी होगी। जहां जगह मिले वहां कमल का फूल बनाए और दोनों नारे (एक बार फिर मोदी सरकार, अबकी बार लक्ष्य 400 पार) लिखना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा किसी की निजी संपत्ति पर लिखने से पहले अनुमति जरुर ले। प्रयास यह होना चाहिए कि कोई भी स्थान नारों से खाली न रहे।
अबकी बार 400 के पार, बूथ मजबूत करने पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने चुनाव में सफलता के लिए मतदाताओं को बूथ प्रबंधन की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि बूथ जितना मजबूत होगा, मतदाताओं से हमारा संवाद जितना बेहतर होगा, हमारे उम्मीदवारों को उतने ही अधिक वोट मिलेंगे। हम सभी का एक ही संकल्प है कि 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार और भाजपा की सीटों की संख्या 400 के पार होगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अपनी बात कहने में संकोच नहीं करना चाहिए। पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने जो काम किया है, उसे जनता करीब से महसूस कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं ने नागरिकों के मन में नया विश्वास पैदा किया है। देश एवं प्रदेश में वैश्विक स्तर के बुनियादी ढांचे के कार्य किये गये हैं। हाईवे, रेलवे और हवाई संपर्क को मजबूत किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)