Rampur: उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समारोह का राम रहीम पुल निकट पीएम स्वानिधि योजना (स्ट्रीट वेंडर्स) ज्वालानगर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन नगर विधायक आकाश सक्सेना द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
आम जन से की अपील
रैली जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गयी। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने करने के लिए मोटर साईकिल पर हेल्मेट, कार चलाते समय सीट बेल्ट, दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करना, वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा न करें, वाहन को तेज गति से न चलाएं, अनावश्यक तरीके से ओवर टेंकिग न करें। उन्होंने परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों को निर्देश दिए कि अपने वाहनों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रोककर सवारी उतारें एवं चढ़ायें। उन्होंने आमजनता से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने में सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़ेंः-Mirzapur: इन कामों के लिए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने सभासदों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रंजीत सिंह, यात्रीकर अधिकारी अनिल कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) रामपुर सीएमओ एआरएम अवनीश कुमार कन्नोजिया सहित अन्य अधिकारीगण तथा बस यूनियन, ट्रक यूनियन, ऑटो यूनियन, वाहन डीलर्स के पदाधिकारी एवं सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शाहबाज, रामपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)