Chhath Puja in Torpa: खूंटी : सूर्योपासना के महापर्व के अवसर पर रविवार की सुबह सात बजे से फ्रेंड्स क्लब की ओर से तोरपा में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
हर साल छठ के दौरान फ्रेंड्स क्लब की ओर से सफाई अभियान चलाया जाता है। स्वच्छता अभियान की शुरुआत तोरपा के रेफरल अस्पताल से हुई। लोगों ने तोरपा हिल चौक, मेन रोड, कर्रा रोड से लेकर छठ घाट तक सड़क की सफाई की।
छठ के दौरान गुलजार रहा फल-फूल बाजार
सूर्योपासना के महापर्व के अवसर पर फल-फूलों के बाजार में काफी चहल-पहल रही। दुकानों पर फल, ईख और फूल-मालाओं की जमकर बिक्री हुई। गेंदे के फूल की भारी मांग को देखते हुए फूलों की खेती करने वाले किसान उत्साहित दिखे। फल विक्रेता महादेव साहू ने बताया कि इस बार फलों की कीमत में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। तोरपा के व्यवसायी सतीश खैधारी ने कहा कि इस बार अन्य पूजा सामग्रियों की कीमत में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। सिर्फ देसी घी की कीमतों में 60-70 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें-Chhath Puja 2023: महापर्व छठ पूजा का तीसरा दिन आज, जानें डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का समय
छाता नदी घाट पर स्थापित की गई सूर्य की प्रतिमा
छठ पर्व के अवसर पर तोरपा स्थित छाता नदी के छठ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी है।फ्रेंड्स क्लब एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा छठ घाट एवं रास्ते में आकर्षक विद्युत सजावट की गयी है। रविवार की शाम और सोमवार की सुबह छठ घाट पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय के राजास तालाब, चौधरी तालाब व साहू तालाब के अलावा अन्य छठ घाटों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रविवार शाम को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। सोमवार को उदीयमान भगवान भुवन भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)