उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिल्कयारा टनल में फंसे श्रमिकों को शीघ्र सुरक्षित बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री धामी सोमवार को घटना स्थल सिल्क्यारा टनल पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बचाव कार्य की जानकारी ली। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन और फंसे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के लिए वह खुद अधिकारियों और बचाव दल के बीच मौके पर मौजूद थे।
हर संभव प्रयास कर रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को शीघ्र बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों एवं विभिन्न एजेंसियों को बेहतर आपसी समन्वय एवं तत्परता के साथ पूरी गति से राहत एवं बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभियान के लिए बाहर से जो भी सामग्री और विशेषज्ञता की आवश्यकता होगी सरकार जल्द ही उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ेंः-Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे CM धामी
भूस्खलन में फंसे 40 मजदूर
गौरतलब है कि रविवार तड़के निर्माणाधीन सिल्कयारा टनल में हुए भूस्खलन के कारण 40 मजदूर फंस गए हैं। उन्हें बचाने के लिए विभिन्न एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अभी तक सभी मजदूर सुरक्षित बताये जा रहे हैं। उन्हें ऑक्सीजन और भोजन उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, क्षेत्रीय विधायक, डीएम अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, उप जिलाधिकारी ब्रिजेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, अनुज कुमार, सुरेंद्र सिंह भंडारी, स्वराज विद्वान, डांडा प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोहली आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)