Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Blast In Kerala: ईसाइयों की प्रार्थना सभा में हुआ जोरदार विस्फोट, एक...

Blast In Kerala: ईसाइयों की प्रार्थना सभा में हुआ जोरदार विस्फोट, एक की मौत, 36 से ज्यादा घायल

Blast In Kerala

Blast In Kerala: केरल में एक ईसाई कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह जोरदार विस्फोट हो गया। इस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। धमाका उस वक्त हुआ जब कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर कलामासेरी थाने के पुलिस ने बताया कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाका तो नहीं हुआ।

एक के बाद एक तीन धमाके

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 9 बजे कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी, तभी एक के बाद एक तीन धमाके हुए। जिसके बाद प्रार्थना सभा में भगदड़ मच गई। इस विस्फोट की घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 36 से अधिक घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और पुलिस की टीम पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..हैवानियत! बुजुर्ग मां को बेटे ने बेरहमी से पीटा…चिखती-चिल्लाती रही पर नहीं आया रहम-Video

एनआईए करेगी धमाके की जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए की 4 सदस्यीय टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। एनआईए की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी धमाके की जांच करेगी। कन्वेंशन सेंटर में ईसाइयों का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका आज आखिरी दिन था। जिस हॉल में धमाका हुआ वहां 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे। फिलहाल धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें