बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले के कुख्यात अपराधी हीरागज यादव (Heeragaj Yadav) की रात को पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। पुलिस ने थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मौत का कारण दिल का दौरा बताया है। अपराधी हीरागज यादव बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत के बदिया गांव रहने वाला है। उधर हीरागज की थाने में संदिग्ध मौत पर गांव वालों भारी आक्रोश। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल एसपी योगेंद्र कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।
परिजनों ने थाने में किया जमकर हंगामा
इधर, हीरागंज की मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीणों ने बखरी थाना पहुंच कर हंगामा किया। इन लोगों का कहना है कि गुरुवार को दिन में जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था। दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने हीरागज यादव (Heeragaj Yadav) को हिरासत में ले लिया। परिजनों का आरोप है कि थाने में उसके साथ मारपीट की गई।
ये भी पढ़ें..RAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 RAS अधिकारी किए गए इधर से उधर
रात में पुलिस ने विपक्षियों के साथ मिलकर उसे जहर देकर मार डाला। मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि रात में वह थाने में बने चबूतरे पर बैठा हुआ था। इस दौरान वह अचानक बेहोश हो गया। उसे बखरी पीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
12 साल जेल में रहने के बाद कुछ दिन पहले ही हुआ था रिहा
एसपी योगेन्द्र कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हृदय गति रुकना प्रतीत हो रहा है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हीरागंज यादव का आपराधिक रिकॉर्ड है। उन्हें हत्या के एक मामले में दोषी ठहराया गया था। 12 साल तक जेल में रहने के बाद कुछ महीने पहले ही उन्हें रिहा किया गया था। सारी जानकारी परिजनों व मुखिया-सरपंच को दे दी गयी है। एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी थी कि हीरागज यादव (Heeragaj Yadav) ने अपने घर में आग लगा ली है। तभी बखरी पुलिस हीरागज यादव को गिरफ्तार कर ले आयी। इस संबंध में प्राथमिकी (संख्या 207/23) दर्ज की गयी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)