Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशRampur : गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से भाई-बहन...

Rampur : गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से भाई-बहन की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

Rampur-Two children-died-drowning-pond

रामपुरः यूपी के रामपुर जिलें में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल मिलक थाना क्षेत्र के जाफराबाद गांव में भट्ठे पर ईंट के लिए की गई खोदाई से बने गड्ढे में डूबकर मासूम बच्चों (Two Child) की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने पहले भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों की पिटाई की और फिर पुलिस को घेरकर जमकर हंगामा किया। उधर हादसे के बाद आस-पास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

दो मासूम बच्चों की मौत से इलाके में दहशत

बता दें कि जाफराबाद गांव के चंद्रपाल गंगवार की 8 वर्षीय पुत्री मधु एवं 7 वर्षीय पुत्र अनमोल शुक्रवार दोपहर खेलते-खेलते गांव में ही स्थित ईट के भट्टे पर पहुंच गए, जहां गहरे गड्ढे में दोमों मासूमों (Two Child) की डूबने से मौत हो गई । जब शाम तक बच्चे वापस नहीं आए तो परिजनों ने बच्चों की तलाश की। तो पता चला की दोनों बच्चों के शव ईंट के भट्टे के पास बने तालाब में तैरते दिखाई दे रहे हैं। बच्चों के शव देख परिजनों में आक्रोश फैल गया और भट्टे पर काम कर रहे कर्मचारी को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें..सपा को लगा करारा झटका, दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल

ग्रामीणों जमकर की मजदूरों की पिटाई

बताया जा रहा है गांव वालों की पिटाई से मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने घेरा लिया जमकर हंगामा किया। हालांकि मिलक प्रशासन ने किसी तरह परिजनों और गांव के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। तब जाकर पुलिस बच्चों के शव कब्जे में ले सकी। इस दौरान घटनास्थल पर तहसीलदार थाना प्रभारी उपजिलाधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है जिले में लगातार गड्ढे व तालाब डूबने से लोगों की मौत हो रही लेकिन जिला प्रशासन मौन बैठा हुआ है।

(रिपोर्ट- शाहबाज खान, रामपुर)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें