धमतरी : धमतरी शहर के प्राचीन जगदीश मंदिर में रथ यात्रा महोत्सव (Jagannath Rath Yatra) की तैयारी पूरी कर ली गयी है। सोमवार को सुबह 9.30 बजे पंडित बालकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभ्रदा की प्रतिमाओं का पुन: अभिषेक किया गया। 20 जून को शहर में भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं में भगवान जगन्नाथ (Jagannath Rath Yatra) के रथ को खींचने की होड़ होगी। रास्ते में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रथ पर जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को विराजमान कर नगर में रथयात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी रथ यात्रा महापर्व के लिए मंदिर समिति द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. हीरा महावर ने कहा कि शहर के श्री जगदीश मंदिर का इतिहास सौ साल से भी पुराना है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां पिछले 118 सालों से महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) निकाली जा रही है।
ये भी पढ़ें..Korba: काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन दुकानें राख
गजमंग महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा
श्री जगदीश मंदिर में इस वर्ष श्रद्धालुओं को गजमंग यानी अंकुरित चने और मूंग का प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा। बताया गया है कि अंकुरित अनाज में आयरन और फास्फोरस प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से शरीर में स्फूर्ति आती है। इन वैज्ञानिक कारणों के आलावा मंदिर की मान्यता के अनुरूप ही श्रद्धालुओं को अंकुरित चना और मूंग का वितरण किया जाता है। यह परंपरा सालों से चली आ रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)