शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Pradesh Weather) का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के समस्त क्षेत्रों में 23 से 25 मई यानी तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं जिसमें आंधी के साथ साथ बिजली गिरने तक की आशंका व्यक्त की गई हैं। बादलों के बरसने से मैदानी इलाकों में लोगों को चुभती गर्मी से भी राहत मिलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 22 मई से पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय हो जाएगा। इसके असर से 25 मई तक राज्य में आंधी-बारिश का जोर रहने वाला है। 22 मई को मैदानी भागों को छोड़कर शेष इलाकों में बारिश- बर्फबारी ही सकती है। 23, 24 व 25 मई को पूरे प्रदेश में (Himachal Pradesh Weather) मौसम खराब रहेगा। इस दौरान भारी वर्षा, मेघगर्जन और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उच्च पर्वतीय इलाकों में गिरेगी बर्फ –
पिछले कई दिनों से हिमाचल के मैदानी इलाके भीषण गर्मी (Himachal Pradesh Weather) से तप रहे हैं। ऊना में तापमान 40 डिग्री के भी पार जा चुका है। ऐसे में प्रदेशवासियों को अगले चार से पांच दिनों के लिए इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में जहां झमाझम बारिश होने के आसार हैं, वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरेगी। जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और झुलसाने वाली गर्मी का असर कम होगा।
ये भी पढ़ें..Himachal Pradesh: वीकएंड पर Shimla में बढ़े सैलानी, होटलों में नहीं…
शिमला और डल्हौजी भी तपे –
पिछले 24 घण्टों के दौरान कहीं भी बारिश नहीं हुई और तेज़ गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। रविवार को ऊना राज्य में सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। इसी तरह बरठीं में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री, धौलाकुआं में 39.9, हमीरपुर में 38.4, चम्बा में 37.6, कांगड़ा में 37.4, सुंदरनगर में 36.7, भुंतर में 34.6, धर्मशाला में 32.2, जुब्बड़हट्टी में 30.9 और रिकांगपिओ में 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मैदानों के अलावा राज्य के पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी का प्रचण्ड रूप देखा जा रहा है। रविवार को शिमला में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा डल्हौजी में 25.3, कुफरी में 21.2, नारकंडा में 21.1 और केलंग में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)