कोलकाताः पश्चिम बंगाल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर इलाके में एक भाजपा नेता पर संपत्ति विवाद को लेकर अपने वृद्ध मां-बाप और बहन को घर से बाहर निकालने का गंभीर आरोप लगा है. जिसके बाद माता-पिता ने भाजपा नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता को माता-पिता के साथ संपत्ति लेकर विवाद होता रहता है। यह बात पड़ोसी भी जानते थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बेटा इतना बड़ा कदम उठा सकता है। इस घटना से पड़ोसी हैरान हैं। बेटे पर संपत्ति के लालच में अपने बुजुर्ग मां-बाप और यहां तक कि अपनी बहन को भी मारने-पीटने और घर से निकाल देने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें..Cyclone Mocha: म्यांमार से टकराने के बाद बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तट से टकराएगा मोचा
दरअसल घटना उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 के डॉक्टर बागान क्षेत्र की है। यहां बीजेपी नेता बबलू डे पर माता-पिता और बहन को प्रताड़ित करने का आरोप है। वहीं घटना से बुजुर्ग माता-पिता दहशत में हैं। इतना ही बूढ़े मां-बाप अब अपने ही घर में जाने से डर रहे हैं। बुजुर्ग माता-पिता ने बेटे के खिलाफ बारानगर थाने में खिलाफ तहरीर दी। उधर पुलिस में की गई शिकायत के बाद से आरोपी भाजपा नेता फरार है।
संपत्ति के लिए में मां-बाप को घर से निकाला
पुलिस मुताबिक भाजपा नेता बबलू डे के घर में लगातार अशांति का माहौल बना रहता है। बबलू अपने माता-पिता से हमेशा लड़ाई-झगड़ा करता रहता है। पड़ोसियों भी इनके रोज के झगड़ो से वाकिफ थे लेकिन पारिवारिक विवाद होने के कारण वे कुछ नहीं कर सकते थे। कुछ दिन पहले बीजेपी नेता बूढ़े मां-बाप को और बहन को कथित तौर गाली-गलौज करने के साथ गर्दन पकड़कर धक्का देकर निकाल दिया था। वहीं आरोपी भाजपा नेता के पिता का कहना है, ”घर की खातिर टॉर्चर और मार-पीट कर रहा है। खाना-पानी भी नहीं देता। बूढ़े पिता ने कहा कि घर उनके नाम पर पंजीकृत होना चाहिए।
पार्टी नेताओं ने की निंदा
उधर भाजपा नेता बबलू के इस शर्मनाक हरकत से हड़कंप मचा हुआ है। पार्टी नेताओं ने भी निंदा की है। हालांकि पार्षद को जानकारी देने के बाद भी कोई हल नहीं निकला। क्योंकि वे उनका पारिवारिक विवाद था ,इसलिए दखल नहीं होना चाहते थे। वहीं क्षेत्र के भाजपा नेता का नाम शामिल होने के बाद से पार्टी भी असहज है। वार्ड नंबर 18 के पार्षद गुपी बिस्वास ने कहा कि भाजपा नेता बबलू डे ने शर्मनाक हरकत की है। पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा। साथ ही बीजेपी नेता किशोर कार ने माता-पिता की इस तरह पिटाई की निंदा की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)