Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand: IAS छवि रंजन को राहत नहीं, कोर्ट ने ईडी को दी...

Jharkhand: IAS छवि रंजन को राहत नहीं, कोर्ट ने ईडी को दी रिमांड की मंजूरी

IAS-chhavi-ranjan

रांची: IAS और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (IAS and former Ranchi DC Chhavi Ranjan) को ईडी ने छह दिनों तक पूछताछ करने के बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने दोबारा कोर्ट से छवि रंजन से पूछताछ के लिए छह दिनों की रिमांड देने की अनुमति मांगी। कोर्ट ने ईडी को 4 दिन तक पूछताछ की मंजूरी दी।

इससे पहले छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को गिरफ्तार करने के बाद पांच मई को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। छवि रंजन (Chhavi Ranjan) से ईडी सेना के कब्जे वाली जमीन, चेशायर होम रोड की ज़मीन और बजरा मौजा की जमीन की खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ कर चुकी है। जमीन घोटाले मामले में ईडी ने अब तक छवि रंजन सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें..अवैध खनन पर कसा शिकंजा, एक साल में वसूले 144 लाख रुपये

ED ने जमीन घोटाले मामले में 13 अप्रैल को छवि रंजन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे, जिसके बाद सात लोगों को गिरफ्तारी किया गया था। इस छापेमारी के बाद ईडी ने रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी पूछताछ किया था। इसके बाद कोलकाता (Kolkata) के एडिशनल रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा (Additional Registrar Trideep Mishra) से पूछताछ कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाला मामले में ED ने Jharkhand में कई जगहों पर छापेमारी की थी। छवि रंजन के जमशेदपुर स्थित आवास में भी छापेमारी हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें