मुंबईः फिल्मकार विपुल अमृतलाल की फिल्म ’’द केरला स्टोरी’’ (The Kerala Story) इस समय सुर्खियों में है। फिल्म के रिलीज को चार दिन हो गये हैं। हालांकि फिल्म को लेकर विवाद अभी भी थमा नहीं है। एक तरफ फिल्म को लेकर विवाद लगातार चल रहा है और दर्शकों में भी फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। फिल्म ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
’’द केरला स्टोरी’’ (The Kerala Story) सिनेमाघरों में 5 मई को रिलीज हुई थी। रिलीज होने के पहले दिन फिल्म ने खास कमाई नहीं की। हालांकि 6 और 7 मई को फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स मुक्त फिल्म घोषित किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक 37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म कुछ दिनों में अपनी लागत से ज्यादा की कमाई कर लेगी।
ये भी पढ़ें..Ananya Panday के बैग पर टिकी सभी की निगाहें, फैंस बोले-इस…
फिल्म ने पहले दिन भारत में 8.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन 12.5 करोड़ और तीसरे दिन यानी 7 मई को फिल्म की कमाई में काफी इजाफा हुआ। फिल्म ने अब तक कुल 37.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वर्ल्डवाइड बात करें तो अब तक फिल्म की कुल कमाई 52.92 करोड़ रुपये है। दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स इस फिल्म को मिल रहा है।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी। ’’द केरला स्टोरी’’ (The Kerala Story) का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह कॉलेज की चार आम लड़कियों को दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन में भर्ती किया जाता है। करीब पांच महीने पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। अब फिल्म 5 मई को पर्दे पर आ चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)