चटगांवः बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला व कप्तान शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। शाकिब टी20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। शाकिब ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बता दें कि पहले यह रिकॉर्ड टीम साउदी ने नाम था। साउदी ने 106 टी-20 मैचों की 104 पारियों में 134 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट है। वहीं, शाकिब के नाम 114 टी20 मैचों की 112 पारियों में 136 विकेट हैं। साथ ही उन्होंने 122.33 के स्ट्राइक रेट से 2339 रन भी बनाए हैं। बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब ने अपना टी20 डेब्यू 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था और अब तक 114 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के सभी सात संस्करणों में भाग लिया है।
ये भी पढ़ें..Twitter की बड़ी कार्रवाई, भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट किया ब्लॉक
शाकिब अल हसन का करियर
शाकिब ने अब तक कुल 402 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 21.57 के अविश्वसनीय औसत से 451 विकेट ले चुके हैं। शाकिब उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने प्रारूप में 4 विकेट लेने का कारनामा, 10 या उससे अधिक बार किया है। वे इस फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज भी हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. ड्वेन ब्रॉवो – 615 विकेट
2. राशिद खान – 528 विकेट
3. सुनील नरेन – 478 विकेट
4. इमरान ताहिर – 469 विकेट
5. शाकिब अल हसन – 446 विकेट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)